Begin typing your search above and press return to search.

IPS Anand Chhabra Biography in Hindi: आईपीएस आनंद छाबड़ा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस आनंद छाबड़ा?

IPS Anand Chhabra Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आनंद छाबड़ा छत्तीसगढ़ कैडर के 2001 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः पंजाब के रहने वाले है। एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। वह दो बार छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस चीफ रह चुके हैं।

IPS Anand Chhabra Biography in Hindi: आईपीएस आनंद छाबड़ा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस आनंद छाबड़ा?
X
By Sanjeet Kumar

( IPS Anand Chhabra Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। आनंद छाबड़ा छत्तीसगढ़ कैडर के 2001 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः पंजाब के रहने वाले है। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। राजधानी व न्यायधानी के आईजी व इंटेलिजेंस विभाग के चीफ रहे है। उनकी पत्नी भी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएफएस है। आइए जानते हैं उनके बारे में....

जन्म और शिक्षा....

आनंद छाबड़ा छत्तीसगढ़ कैडर के 2001 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः पंजाब के रहने वाले है। उनका जन्म 17 जनवरी 1976 को हुआ है। एमबीबीएस करने के बाद वे यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने है।

प्रोफेशनल कैरियर...

छत्तीसगढ़ कैडर के आनंद छाबड़ा ने 2 सितंबर 2001 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद वे राजधानी रायपुर में माना सीएसपी रहे। राज्यपाल के एडीसी अर्थात परिसहाय रहे। वे महासमुंद,दुर्ग,रायगढ़, जांजगीर– चांपा, कवर्धा के एसपी रहे। डीआईजी पद पर प्रमोशन होने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो में रहे। दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर के आईजी रहे। रायपुर आईजी रहते रायपुर आईजी रहते हुए वे इंटेलिजेंस चीफ रहे। आनंद छाबड़ा दो बार प्रदेश के इंटेलिजेंस चीफ रह चुके है।

जीवन साथी...

आनंद छाबड़ा का विवाह 2001 बैच की आईएफएस शालिनी रैना से शादी की है। शालिनी रैना मूलतः कश्मीर की रहने वाली है। पर उनकी स्कूलिंग व कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से हुई। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एमफिल बॉटनी ऑनर्स की पढ़ाई भी दिल्ली से पूरी की। उनके पापा सरकारी विभाग में कार्यरत थे वह मां हाउसवाइफ थी। 2001 में यूपीएससी के माध्यम से इस में सलेक्शन के बाद उन्हें एजीएमयूटी कैडर आबंटित हुआ। जो उन्होंने 2005 तक के सेवाएं दी।

डॉ आनंद छाबड़ा से 2002 में विवाह हुआ। विवाह के बाद 2005 में मेरिट बेस पर इंटर कैडर चेंज के आधार पर 2005 में कैडर चेंज करवा कर छत्तीसगढ़ आ गई। छत्तीसगढ़ में वे कवर्धा जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त संचालक महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, डीएफओ दुर्ग, डीएफओ जांजगीर– चांपा, डायरेक्टर एसआईआरडी, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट रहीं। चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट दुर्ग रहीं। छाबड़ा दंपत्ति की दो बेटियां हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story