Chhattisgarh News: 16 दिन बाद नारायणपुर को मिला कलेक्‍टर: चुनाव आयोग ने मांझी को किया रिलीव, ये होंगे आयोग के नए ज्‍वाइंट सीईओ...

Chhattisgarh News:

Update: 2024-01-19 09:06 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। नारायणपुर में कलेक्‍टर की कुर्सी 4 जनवरी से खाली पड़ी है। सरकार ने वहां के कलेक्‍टर अजीत बसंत का कोरबा स्‍थानांतरण कर दिया है। बसंत के स्‍थान पर मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्‍थ विपिन मांझी को नारायणपुर का कलेक्‍टर बनाया गया है। सरकार का ट्रांसफर आदेश जारी होने के दूसरे ही दिन बसंत रिलीव होकर कोरबा ज्वाईन कर लिए। लेकिन मांझी को आयोग ने रिलीव नहीं किया था।

अब आयोग ने मांझी को रिलीव कर दिया है। इस तरह करीब 16 दिन बाद नारायणपुर को कलेक्‍टर मिल जाएगा। मांझी को रिलीव करने के साथ ही 2013 बैच के आईएएस पीएस ध्रुव को राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में ज्‍वाइंट सीईओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- बिना कलेक्टर का जिलाः छत्तीसगढ़ के इस जिले में 12 दिन से कोई कलेक्टर नहीं, चुनाव आयोग पर टिकी सरकार की निगाहें

रायपुर। 3 दिसंबर की आधी रात छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की थी। एक लिस्ट में 89 अफसरों को बदला गया या नई पोस्टिंग दी गई। 89 में में 19 जिलों के कलेक्टर भी शामिल थे। इनमें से 18 कलेक्टरों ने अगले दिन ही दौड़ते-भागते जाकर नए जिले में पदभार ग्रहण कर लिया। मगर एक जिले के कलेक्टर अभी भी पदभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- कलेक्टर केसः जीएडी की चूक से इलेक्शन कमीशन नाराज! परमिशन की फाइल लटकी, ज्वाइंट सीईओ की रिलीविंग अटकी

रायपुर। नारायणपुर के नए कलेक्टर की ज्वाईनिंग की पेंच भारत निर्वाचन आयोग में फंस गई है। क्योंकि, राज्य सरकार ने निर्वाचन के ज्वाइंट सीईओ विपीन मांझी को नारायणपुर का कलेक्टर बनाया था, उन्हें आयोग ने रिलीव करने की फाइल रोक दी है। यही वजह है कि परमिशन के लिए चुनाव आयोग की फाइल भेजे 10 दिन से अधिक हो गया मगर अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। निर्वाचन न नए ज्वाइंट सीईओ की नियुक्ति कर रहा और न ही मांझी को कार्यमुक्त कर रहा। इस चक्कर में नारायणपुर जिला 13 दिन से बिना कलेक्टर का है। वहां के कलेक्टर अजीत बसंत रिलीव होकर कोरबा कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Full View

Tags:    

Similar News