CG IPS News : छत्तीसगढ़ कैडर के चार सीनियर आईपीएस अधिकारी केंद्र में आईजी इंपैनल हुए... देखें नाम

Update: 2023-06-12 07:11 GMT
CG IPS News : छत्तीसगढ़ कैडर के चार सीनियर आईपीएस अधिकारी केंद्र में आईजी इंपैनल हुए... देखें नाम
  • whatsapp icon

रायपुर. केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने छत्तीसगढ़ के चार आईपीएस अधिकारियों को आईजी और उसके समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया है. इनमें 2004 बैच के चार आईपीएस हैं.

कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने देशभर के 41 आईपीएस अधिकारियों का इंपैनलमेंट किया है. इनमें छत्तीसगढ़ से अभिषेक पाठक, संजीव शुक्ला, नेहा चंपावत और अजय यादव शामिल हैं. पाठक पहले ही सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं. शुक्ला पीएचक्यू में आईजी सीआईडी हैं और चिटफंड अपराध की जांच और हितग्राहियों को रुपए लौटाने वाली सरकार के अभियान के नोडल अधिकारी हैं. नेहा गृह विभाग की पहली महिला स्पेशल सेक्रेटरी हैं और अजय यादव सबसे पॉवरफुल आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. देखें लिस्ट...




Full View

Tags:    

Similar News