चैतन्यानंद महाराज की फिर बढ़ी मुश्किलें! 14 दिन के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत; 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न का है आरोप

Update: 2025-10-17 15:19 GMT

Chaitanyananda Maharaj

नई दिल्ली। वसंत कुंज के नामी शिक्षण संस्थान के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पटियाला हाउस कोर्ट ने आज उसे फिर बड़ा झटका दिया है, 17 छात्राओं से यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार चैतन्यानंद की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

बता दें कि, आज शुक्रवार को चैतन्यानंद की पिछली न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया था।

कोर्ट में पुलिस ने साफ-साफ कहा कि, मामले की जांच अभी खत्म नहीं हुई है और इस मामले में कई और भी लोगों के बयान लेने बाकी है। जिसके लिए उन्हें थोड़ा और समय चाहिए होगा, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस की बात को तुरंत मानते हुए चैतन्यानंद की न्यायिक हिरासत को 31अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

Tags:    

Similar News