MP से मानसून ने ली विदाई: प्रदेश के कई जिलों में दिखा गुलाबी ठंड का असर, आज इन जिलों में होगी हल्की बरसात
MP Weather
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून अब थम सा गया है। दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश में आज किसी भी क्षेत्र को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालाँकि, 21 अक्टूबर से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा, प्रदेश के इंदौर, भोपाल, और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में और बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में भी हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम तैयार हो रहा है, जिससे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में थोड़ी बहुत बारिश की संभावना है।
दिखा गुलाबी ठंड का असर
मौसम विभाग का कहना है कि, अक्टूबर के अंत तक प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर देखने को मिल सकता है। फिलहाल स्थिति यह है कि प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बहुत ठंड का असर देखने को मिल रहा है। रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रीवा, उमरिया और नौगांव में पारा 17 डिग्री से नीचे है। दिन में भी तापमान बढ़ा है। उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो में दिन का पारा 33-34 डिग्री के बीच रहा।
अब तक इतनी हुई बारिश
आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश देखने को मिली है। तकरीबन तीन महीने के भीतर 15% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जिसमें मध्य प्रदेश का गुना जिला सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, जहां 65.7 इंच बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा श्योपुर, शाजापुर में भी बारिश लगभग सामान्य रही।