सरगुजा में पहुँचा बर्ड फ़्लू ! सकालो सरकारी मुर्गी फ़ॉर्म पूरी तरह सील.. सात हज़ार से अधिक मूर्गा और चूज़ों को मारा जाएगा

Update: 2021-02-15 12:43 GMT

अंबिकापुर,15 फ़रवरी 2021।मुर्ग़ों में होने वाला बर्ड फ़्लू सरगुजा पहुँच गया है। बर्ड फ़्लू का मामला शासकीय कुक्कुट फ़ॉर्म में सामने आया है। पिछले सात दिनों से इस सरकारी फ़ॉर्म में मुर्ग़ों की मौत हो रही थी। बर्ड फ़्लू की आशंका पर सैंपल जाँच के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी लैब भेजा गया था।देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आइ है, जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर चला गया है।
मंगलवार की सुबह फ़ॉर्म में मौजुद क़रीब ढाई हज़ार से अधिक मुर्ग़े और क़रीब पाँच हज़ार चूज़ों को मार दिया जाएगा, वहीं एक किलोमीटर के दायरे में जितने भी निजी मुर्ग़े मुर्गियां होंगी उन्हें भी मारकर दफ़्न किया जाएगा। सरकारी फ़ॉर्म में मौजुद दाना को भी डिस्पोज ऑफ किया जाएगा।
सरगुजा के सरकारी फ़ॉर्म में बर्ड फ़्लू की मौजूदगी ने सबको चौंका कर रख दिया है। यह फ़ॉर्म हाउस रानीखेत बीमारी की वजह से बीते साल में चार माह से बंद था।

Tags:    

Similar News