Patna Murder News: पटना में फिर मर्डर! कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने मारी गोली, 15 साल पहले भाई का हुआ था कत्ल

Patna Murder News: बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी गोपाल खेमका(Businessman Gopal Khemka Murder) के मर्डर की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है. इसी बीच एक और ह्त्या का मामला सामने आया है. बालू कारोबारी रमाकांत यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

Update: 2025-07-11 04:36 GMT

Patna Murder News

Patna Murder News: बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी गोपाल खेमका(Businessman Gopal Khemka Murder) के मर्डर की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है. इसी बीच एक और हत्या का मामला सामने आया है. बालू कारोबारी रमाकांत यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. 

कारोबारी गोली मारकर ह्त्या

मामला पटना ग्रामीण जिले के रानी तलब थाना क्षेत्र के धना गांव का है. गुरुवार शाम को बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गुरूवार की शाम रमाकांत यादव अपने घर के बाहर स्थित बगीचे में टहल रहे थे. तभी अज्ञात अपराधी आये और रमाकांत यादव पर गोली चला दी. मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. गोलोंबारी की घटना के बाद आसपास लोगों की चीख पुकार मच गयी.

वहीँ, रमाकांत यादव गोली लगते ही वो बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने घायल अवस्था में उसे बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक जांच जारी है. इस घटना से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों में डर का माहौल है. 

 15 साल पहले भाई की हुई थी हत्या 

बताया जा रहा है रमाकांत यादव दानापुर अंतर्गत बिहटा,विक्रम पालीगंज समेत कई इलाकों का बड़ा बालू माफिया था. रमाकांत यादव का अवैध बालू व्यवसाय को लेकर अन्य बालू माफियाओं के साथ काफी समय दुश्मनी चल रहा था. रमाकांत यादव को अपने इलाके में काफी नाम था. रमाकांत यादव पहले से अपराधियों के निशाने पर थे. इसके अलावा रमाकांत के भतीजे राहुल कुमार गांव के मुखिया भी हैं. भतीजे राहुल कुमार गांव ने बताया कि आज से 15 साल पहले उनके पिता यानी रमाकांत के भाई उमाकांत यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब अपराधियों ने रमाकांत यादव की जान ले ली.

तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा

पटना में हुई कारोबारी की ह्त्या पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, पटना में कारोबारी की गोली मारकर हत्या. अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में अराजक स्थिति! बीजेपी मंत्री व नेता अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ बिहार लूटने में मस्त और व्यस्त. 


Tags:    

Similar News