Raipur News: बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में दरवाजे, खिड़की, टंकी चोरी करने वाला पकड़ाया, चोरी का सामना भी जब्त

Update: 2023-09-23 15:32 GMT

रायपुर। बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड के सूने पड़े फ्लैट में दरवाजा, खिड़की, पाइप, टंकियां सहित अन्य सामान चोरी करने वाले को मुजगहन पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी मजहर खान अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। मामले में पुलिस ने मजहर, देहरु दास लहरे, सतखोजन दास लहरे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 40 हजार का सामान भी जब्त किया है।

दरअसल, बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सुने पड़े मकानों में लगातार चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। प्रार्थी अतुल कुमार सिंह उपअभियंता, नगर पलिक निगम रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नगर पालिक निगम रायपुर के द्वारा कुल 1374 ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट का निर्माण वर्ष 2017 के पूर्व हाउसिंग बोर्ड रायपुर के द्वारा कराया गया था, जिसे नगर पालिक निगम रायपुर के द्वारा क्रय किया गया है। वर्तमान में आबंटित नहीं किये जाने के कारण फ्लैट खाली है। नगर पालिक निगम रायपुर के आधिपत्य में ब्लाक नंबर 1 से 38, 42 से 46, 56 से 60, 70 से 80 एवं अन्य ब्लॉक में कुल 1374 ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट है। कोई अज्ञात आरोपी उक्त फ्लैटों में तोड़फोड़ कर लगे लोहे की खिड़की, दरवाजे, सीवर लाईन, पी.व्ही.सी. पाईप एवं पी.व्ही.सी पानी टंकियों को चोरी कर ले गया। थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 215/23 धारा 457, 380, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस शिकायत को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मुखबिर लगाकर हाउसिंग बोर्ड में चोरी करने वाले का पता लगाना शुरू किया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना शुरू किया।

पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त बोरियाकला निवासी मजहर खान के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस ने मजहर खान की पतासाजी कर उसे पकड़ा और कड़ाई से उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने साथी रक्सेल के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की और राजा कबाड़ी डेहरू दास लहरे एवं सतखोजन दास के पास बिक्री करना बताया।

पुलिस ने मजहर खान, डेहरू दास लहरे एवं सतखोजन दास के कब्जे से चोरी की 41 नग खिड़की ग्रील, 5 नग स्टील सिंक, 5 नग दरवाजा एवं 1 नग पानी टंकी कीमत 40,00 रूपये जब्त किया गया।

आरोपी मजहर खान, डेहरू दास लहरे एवं सतखोजन दास के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं है।

Tags:    

Similar News