Attack on CG DSP: डीएसपी पर हमला, डीएसपी पर चाकू से हमला, युवती ने सरेराह बाजार में डीएसपी को मारा चाकू...

Attack on CG DSP: छत्तीसगढ़ में डीएसपी पर चाकू से हमला हो गया। पुलिस ने हमला करने वाली युवती को पकड़ लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।

Update: 2025-12-19 10:35 GMT

Attack on CG DSP: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। भरे बाजार में डीएसपी पर चाकू से हमला कर दिया। हमला करने वाली कोई और नहीं बल्की युवती है। युवती ने अचानक चाकू से DSP तोमेश वर्मा पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवती को पकड़ लिया है। डीएसपी व आरोपियों के बीच दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने प्रकरण को ही इस हमले का कारण बताया जा रहा है।

फिलहाल गंभीर हालत में डीएसपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर युवक व युवती को दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उनसे पूछताछ जारी है।

जानिए कैसे हुई वारदात

दरअसल, न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में आज 19 दिसम्बर को सुकमा जिले के उप पुलिस अधीक्षक (DSP) तोमेश वर्मा जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे।

अचानक चाकू से हमला

इसी दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में एक युवक व युवती ने अचानक चाकू से DSP तोमेश वर्मा पर हमला कर दिया। अचानक हुये हमले में डीएसपी लहूलुहान हो गये। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। डीएसपी पर हमले की सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और गंभीर हालत में उन्हें भर्ती कराया।

पुराने प्रकरण में घटना 

प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि डीएसपी एवं आरोपियों के मध्य दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने प्रकरण को ही इस हमले का कारण बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों व DSP तोमेश वर्मा का जिला दुर्ग में उक्त प्रकरण पूर्व में विचाराधीन रहा है, सितंबर 2025 में दोषमुक्ति हुई थी।

अस्पताल में भर्ती

घायल DSP तोमेश वर्मा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी स्थिति वर्तमान में खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावर युवक एवं युवती दंतेवाड़ा पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ जारी है।

आरोपियों का नाम 

आरोपी का नाम रमाशंकर साहू निवासी दुर्ग एवं महिला आरोपी का नाम राधा (परिवर्तित नाम) है।



Tags:    

Similar News