ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए एकमात्र टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका, कौन OUT

Update: 2021-08-24 08:54 GMT

मुंबई 24 अगस्त 2021I भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट के अलावा तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई की ऑल इंडिया सीनियर वुमेंस सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को टीम का चयन किया। एकमात्र टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट।टी20 सीरीज के लिए भारत की महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

Tags:    

Similar News