IPS एसएस देसवाल को BSF के महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी…. 1094 बैच के अफसर देसवाल अभी ITBP के डीजी हैं….संभाल चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी

Update: 2020-03-12 07:17 GMT
IPS एसएस देसवाल को BSF के महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी…. 1094 बैच के अफसर देसवाल अभी ITBP के डीजी हैं….संभाल चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी
  • whatsapp icon

नयी दिल्ली 12 मार्च 2020। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक एसएस देसवाल ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।
उन्हें यह जिम्मेदारी बीएसएफ के निर्वतमान महानिदेशक विवेक जोहरी के स्थान पर दी गयी है क्योंकि उन्हें मूल कैडर में भेजकर राज्य के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी देसवाल को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। इससे पहले एस. एस. देसवाल इससे पहले BSF और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक रह चुके हैं। पिछले साल ही उन्हें बीएसएफ की जिम्मेदारी दी गयी थी।

Tags:    

Similar News