IAS IPS Transfer 2025: आईएएस - आईपीएस समेत कई अधिकारियों का तबादला, 2 IAS हटाए गए, देखें लिस्ट
IAS IPS Transfer 2025: तीन आईपीएस समेत कुल पांच अधिकारियों का तबादला(UP IPS Transfer) कर दिया गया है. आईपीएस रोहन पी. कनय(IPS Rohan P. Kanay), आईपीएस पूनम(IPS Poonam) और आईपीएस सतेन्द्र कुमार(IPS Satendra Kumar) का तबादला हुआ है.
Transfer News 2025
IAS IPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. मंगलवार को जहाँ भारतीय प्रशानिक सेवा(IAS) के तीन अफसरों (UP IAS Transfer) और छह वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादला (UP PCS Transfer) किया गया था. उसके बाद अब तीन आईपीएस समेत कुल पांच अधिकारियों का तबादला(UP IPS Transfer) कर दिया गया है. आईपीएस रोहन पी. कनय(IPS Rohan P. Kanay), आईपीएस पूनम(IPS Poonam) और आईपीएस सतेन्द्र कुमार(IPS Satendra Kumar) का तबादला हुआ है.
यूपी में तीन आईपीएस और दो पीसीएस का तबादला- UP IAS PCS Transfer
2009 बैच के आईपीएस रोहन पी. कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात किया गया है. इससे पहले वे पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
2010 बैच की आईपीएस पूनम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्या, पीटीएस, मेरठ नियुक्त किया गया है. वह पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG), पीएसी, अनुभाग आगरा में तैनात थीं.
2010 बैच के आईपीएस सतेन्द्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात किया गया है. अबतक पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG), पीटीएस, मेरठ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
अपर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर नगर पीपीएस निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर का प्रभारी सेनानायक नियुक्त किया गया है.
अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, गोरखपुर को प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर बनाया गया है.
मध्यप्रदेश में दो आईएएस का तबादला- Madhya Pradesh IAS Transfer
मध्यप्रदेश में भी दो आईएएस का तबादला हुआ है. दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों आईएएस डॉ.नवनीत मोहन कोठारी (IAS Dr. Navneet Mohan Kothari) और आईएएस उमा माहेश्वरी(IAS Uma Maheshwari) को हटा दिया है. वहीं, कई को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
2001 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव और एप्को के महानिदेशक के पद पर तैनात थे. सिया के चेयरमेन शिवनारायण सिंह चौहान के बीच हुए विवाद के बाद उन्हें पद से हटाया गया है.
आईएएस चंद्रमौली शुक्ला को मुख्यमंत्री का अपर सचिव नियुक्त किया गया है. 2011 बैच के चन्द्रमौली शुक्ला वर्तमान में प्रबंध संचालक, एमपी इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पाेेशन लिमिटेड एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पाेेशन लिमिटेड, तथा आयुक्त, विमानन (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार संभाल रहे हैं.
आईएस अशोक वर्णवाल को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ अपर मुख्य सचिव पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईएस दीपक आर्य को पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.