IAS Transfer News 2025: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस समेत 46 अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे कहाँ भेजा गया
IAS Transfer News 2025: हरियाणा में रविवार को बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हरियाणा के नायब सिंह सैनी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला(Haryana IAS Transfer News) कर दिया है. साथ ही 44 HCS अधिकारियों के तबादले(HCS Transfer News) किए गए हैं.
IAS Transfer News 2025
IAS Transfer News 2025: हरियाणा में रविवार को बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हरियाणा के नायब सिंह सैनी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला(Haryana IAS Transfer News) कर दिया है. साथ ही 44 HCS अधिकारियों के तबादले(HCS Transfer News) किए गए हैं.
दो आईएएस का तबादला - Haryana IAS Transfer
तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस दीपक बाबूलाल करवा(IAS Deepak Babulal Karwa) को उनकी वर्त्तमान की जिम्मेदारियों के साथ कैथल जिला नगर आयुक्त बनाया है. वो अतिरिक्त वर्त्तमान उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, कैथल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
आईएएस अफसर निशा(IAS Nisha) को चकूला जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. साथ ही उन्हें पंचकूला डीआरडीए का सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है. वो वर्तमान में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पंचकूला एवं सीईओ, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला के पद पर तैनात है.
44 HCS अफसर का तबादला - Haryana HCS Transfer
इसी तरह 44 HCS अधिकारियों के तबादले(HCS Transfer News) किए गए हैं. एचसीएस अफसर अजय चोपड़ा, गौरव कुमार, एकता चोपड़ा, एचसीएस अफसर ममता का तबादला हुआ है. एचसीएस अफसर अजय चोपड़ा को लोहारू का सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) बनाया गया है. एकता चोपड़ा को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का एडिशनल सीईओ नियुक्त किया गया है. गौरव कुमार को हरियाणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट का जॉइंट सेक्रेटरी और हरियाणा सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) बनाया गया है.
आईएएस- HCS की तबादला सूची - Haryana IAS HCS Transfer List