Police Transfer News 2025: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में फेरबदल, 40 पुलिस अधिकारियों का तबादला, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Police Transfer News 2025: बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को 40 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (एसडीपीओ) का तबादला(Bihar DSP Transfer) किया गया है.

Update: 2025-07-19 04:00 GMT

Police Transfer News 2025

Police Transfer News 2025: बिहार में साल के विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले बिहार में अपराध की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसे लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार सवाल उठा रही है. ऐसे में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को 40 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (एसडीपीओ) का तबादला(Bihar DSP Transfer) किया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, राज्य सरकार ने डीएसपी लेवल के 40 अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से तबादले को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. पटना सिटी, छपरा बेगूसराय में बदलाव किया गया है. वरीय पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार साह जो भीमनगर, सुपौल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें आरा भेजा गया है. पटना में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, आनन्द कुमार पाण्डेय को बेगूसराय भेजा गया है.

इसी तरह राज किशोर सिंह जो छपरा की जिम्मेदारी संभल रहे थे उन्हें पटना सिटी की जिम्मेदारी मिली है. वहीँ, बिहार पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित मोतिहारी जिले के सुरेश कुमार को मुजफ्फरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. 

पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अशोक कुमार दास को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा और भी जिलों के डीएसपी बदले गए हैं. 

देखें तबादला सूची(Bihar DSP Transfer List) 










 




 


 



 


 


 


Tags:    

Similar News