Odisha IAS Transfer News: एक साथ 49 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 16 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट

Odisha IAS Transfer News: ओडिशा की मोहम माझी सरकार ने राज्य के नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं. कुल 49 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

Update: 2025-07-23 07:21 GMT

Odisha IAS Transfer News

Odisha IAS Transfer News: ओडिशा की मोहम माझी सरकार ने राज्य के नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं. मंगलवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत भारतीय प्रशानिक सेवा के कई अफसरों का तबादला(Odisha IAS Transfer) कर दिया है. कुल 49 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

तबादले को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार,  राज्य भर में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और जिलाधिकारी इधर से उधर किये गए हैं. 16 जिलों में नये जिलाधिकारी की तैनाती की गई है. जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, गंजाम, मल्कानगिरी, पुरी, खुर्दा और नबरंगपुर जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. 

ओडिशा में 49 आईएएस का तबादला - Odisha IAS transfer

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1995 बैच के अधिकारी और अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा(IAS Hemant Sharma) को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष भी बने रहेंगे. 

आईएएस संजीव कुमार मिश्रा(IAS Sanjeev Kumar Mishra) को वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है और वह आईडीसीओ के अध्यक्ष बने रहेंगे. 

2006 बैच की आईएएस अधिकारी रूपा रोशन साहू(IAS Roopa Roshan Sahu) को राज्यपाल का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में बरहामपुर के दक्षिणी संभाग में राजस्व संभागीय आयुक्त (आरडीसी) के रूप में कार्यरत हैं. 

राज्यपाल के प्रमुख सचिव आईएएस एनबीएस राजपूत(IAS NBS Rajput) को लोक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें ओएसआरटीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

 खेल एवं युवा सेवा विभाग के प्रमुख सचिव 1999 बैच के आईएएस अधिकारी भास्कर ज्योति शर्मा(IAS Bhaskar Jyoti Sharma) को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस भास्कर ज्योति शर्मा ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं. 

आईएएस चंचल राणा(IAS Chanchal Rana) को भुवनेश्वर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. अबतक वे पुरी के कलेक्टर के पद पर तैनात थे. 

ज्योति शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आबकारी विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में आईएएस गुहा पूनम तपस कुमार(IAS Guha Poonam Tapas Kumar) की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी.

देखें पूरी तबादला सूची - Odisha IAS Transfer लिस्ट

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News