IAS S Siddharth Resigned: CM नीतीश के खास अफसर और शिक्षा विभाग के ACS ने दिया इस्तीफा, रिटायरमेंट के 4 महीने पहले क्यों लिया VRS?
IAS S Siddharth Resigned: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास अफसर प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ(IAS Dr. S Siddhartha Resign) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
IAS S. Siddharth resigned
IAS S Siddharth Resigned: बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास अफसर प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ(IAS Dr. S Siddhartha Resign) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा
सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति यानी VRS ले लिया है. VRS के लिए आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने आवेदन दिया है. उन्होंने 17 जुलाई को ही अपना वीआरएस आवेदन कर दिया था. जो सीएम नीतीश कुमार तक भी पहुंच गया है. सरकार के हर झंडी मिलते ही वह सेवानिवृत हो जाएंगे.
बता दें, एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो एस. सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इससे पहले ही उन्होंने VRS लेने का आवेदन दिया है. वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी विश्वासपात्र अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. उनके इस्तीफे के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज है. माना जा रहा है वो विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वो JDU के टिकट पर नवादा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है उन्होंने अचानक इस्तीफे के लिए आवेदन क्यों किया?
कौन है आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ
आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. एस सिद्धार्थ बिहार के पॉवरफुल आईएएस अधिकारी में से एक है. उन्होंने IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सूचना प्रौद्योगिकी में डॉक्टरेट की डिग्री (पीएचडी) प्राप्त की. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (1989) से एमबीए की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में अपनी दूसरी पीएचडी भी कर रहे हैं.
एस सिद्धार्थ प्लेन उड़ाने के भी शौकीन हैं. इसके लिए उन्होंने फ्लाइंग की ट्रेनिंग लेकर फ्लाइंग लाइसेंस भी प्राप्त किया है. एक पेंटर और एक कार्टूनिस्ट भी हैं. वहीँ एस सिद्धार्थ मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद और भोजपुर आदि जिलों के डीएम भी रहे हैं. उन्होंने भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्रालय के निदेशक के रूप में कार्य किया है. वे वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर सचिव के पद पर तैनात हैं.