IAS Transfer News 2025: आईएएस समेत कई सीनियर अफसरों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
IAS Transfer News 2025: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लंबे समय बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. मंगलवार को भारतीय प्रशानिक सेवा(IAS) के तीन अफसरों का तबादला(UP IAS Transfer) हुआ है.
UP IAS PCS Transfer News 2025
IAS Transfer News 2025: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लंबे समय बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. मंगलवार को भारतीय प्रशानिक सेवा(IAS) के तीन अफसरों का तबादला(UP IAS Transfer) हुआ है. साथ ही छह वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले(UP PCS Transfer) किये गए हैं.
तबादले को लेकर अधिसूचना कर दी गयी है. जिसके अनुसार, सूचना विभाग, लोक सेवा आयोग, स्वास्थ्य, बाल विकास, मंडी परिषद सहित विभिन्न अहम विभागों में तबादले किए गए हैं. जिन अफसरों का तबादला हुआ है उसमे पीसीएस से आईएएस बनने वाले आईएएस विनोद कुमार गौड़(IAS Vinod Kumar Gaur), अरविन्द कुमार मिश्रा और डॉ. अलका वर्मा शामिल है.
इन अफसरों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ को मुख्य विकास अधिकारी फर्रूखाबाद बनाया गया है.
मुख्य विकास अधिकारी फर्रूखाबाद अरविन्द कुमार मिश्रा को अपर निदेशक सूचना नियुक्त किया गया है.
डॉ. अलका वर्मा, जो पोस्टिंग के लिए वोटिंग में थी उन्हें निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है.
गौरव रंजन श्रीवास्तव एडीएम (वि/रा) बहराइच से उपसचिव उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज नियुक्त किये गए हैं.
एडीएम (वि/रा) औरैया महेन्द्र पाल सिंह को एडीएम (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है.
अमित कुमार द्वितीय एडीएम (नगर पूर्वी) लखनऊ से एडीएम (वि/रा) बहराइच नियुक्त किया गया है.
उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ अविनाश चन्द्र मौर्य को एडीएम (वि/रा) औरैया की जिम्मेदारी मिली है.
गरिमा स्वरूप जो संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ थीं उन्हें विशेष कार्याधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्त किया गया है.
मुरादाबाद उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह को उप निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ बनाया गया हैं.
कैसे होता है आईएएस का तबादला
आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.