Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Top News Today: बिरनपुर हिंसा में 5 गिरफ्तार, मिलेगा 40 हजार इनाम, राज्यपाल के अधिकार को चुनौती, शिक्षा में प्रमोशन घोटाला, बदलेगा मौसम

Chhattisgarh Top News Today: बिरनपुर हिंसा में 5 गिरफ्तार, मिलेगा 40 हजार इनाम, राज्यपाल के अधिकार को चुनौती, शिक्षा में प्रमोशन घोटाला, बदलेगा मौसम
X
By NPG News

Chhattisgarh Top News Today

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मकान में आग लगाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आगजनी के दौरान आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस व मीडिया कर्मी बाल-बाल बचे थे. पुलिस ने जांच के दौरान पांच आरोपियों को पकड़ा है. इनमें अजय रजक (23 वर्ष), प्रवीण साहू (27 वर्ष), संदीप साहू (20 वर्ष), प्रदीप रजक (21 वर्ष) और दिनेश रजक (23 वर्ष) गिरफ्तार किया गया है. इनमें अजय, प्रवीण, प्रदीप और दिनेश गंडई के पेंडरवानी के रहने वाले हैं. वहीं, संदीप सहसपुर लोहारा के राम्हेपुर का रहने वाला है. दूसरी ओर, पिता-पुत्र की हत्या करने वालों का सुराग बताने पर दुर्ग आईजी ने 30 हजार और बेमेतरा एसपी ने दस हजार इनाम का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ में लंबित आरक्षण विधेयक के मामले में सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अधिकारों को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. आगे पढ़ें, शिक्षा में प्रमोशन घोटाले, शनिवार को आंधी तूफान, कोरोना की अपडेट न्यूज...

Live Updates

Next Story