CG Weather अप्रैल में ही तपे लोग : छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में अभी जितना तापमान उससे ज्यादा का रहा है रिकॉर्ड, जानें कितना रहा अधिकतम तापमान
रायपुर. छत्तीसगढ़ में मार्च और अप्रैल की शुरुआत में सक्रिय सिस्टम के हटते ही तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह से ही सूरज की किरणें चुभने लगी हैं. दोपहर में सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है. बाजार में धीरे-धीरे भीड़ छंटती जा रही है. यह स्थिति तब है, जब तापमान अप्रैल के अपने अधिकतम स्तर पर नहीं पहुंचा है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में ही अप्रैल में अब तक का सर्वाधिक तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा है. यह स्थिति 30 अप्रैल 1942 की थी. वहीं, पिछले साल 29 अप्रैल को 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान था. 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 15.4 डिग्री सेल्सियस का अंतर है. वहीं आर्द्रता (Humidity) 41 से 32 प्रतिशत के बीच है. हालांकि रायपुर के जलवायु लक्षण के मुताबिक यहां औसत आर्द्रता 42 से 23 प्रतिशत के बीच होती है. यानी 19 प्रतिशत का अंतर होता है. बता दें कि आर्द्रता कम होने पर ज्यादा गर्मी का अहसास होता है.
राज्य के दूसरे शहरों की बात करें तो जगदलपुर में औसत आर्द्रता 56 से 36 प्रतिशत के बीच होती है. औसत अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस होता है.
इसी तरह पेंड्रारोड में औसत अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस होता है. और्द्रता लगभग 34 से 24 प्रतिशत के बीच होती है.
राज्य के उत्तरी हिस्से अंबिकापुर की बात करें तो यहां अप्रैल महीने में औसत अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस होता है. औसत आर्द्रता 39 से 23 प्रतिशत होती है. आगे पढ़ें, अलग-अलग शहरों में किस स्तर तक पहुंचा था पारा...
अप्रैल में सबसे गर्म रहा रायपुर
रायपुर
अप्रैल में सर्वाधिक तापमान – 46.1 डिग्री सेल्सियस (30 अप्रैल 1942 को)
2022 में 29 अप्रैल को - 44.1 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर
अप्रैल में सर्वाधिक तापमान – 45.8 डिग्री सेल्सियस (19 अप्रैल 2010)
2022 में 29 अप्रैल को 44.6 डिग्री सेल्सियस
पेंड्रा
अप्रैल में सर्वाधिक तापमान – 43.2 डिग्री सेल्सियस (19 अप्रैल 2010)
2022 में 29 और 30 अप्रैल को – 42.6 डिग्री सेल्सियस
जगदलपुर
अप्रैल में सर्वाधिक तापमान – 43.3 डिग्री सेल्सियस (30 अप्रैल 1941)
2022 में 30 अप्रैल को – 39.5 डिग्री सेल्सियस
अंबिकापुर
अप्रैल में सर्वाधिक तापमान – 43.8 डिग्री सेल्सियस (28 अप्रैल 1999)
2022 में 30 अप्रैल को – 42.3 डिग्री सेल्सियस
दुर्ग
अप्रैल में सर्वाधिक तापमान – 45.3 डिग्री सेल्सियस (28 अप्रैल 1973)
2022 में 21 अप्रैल को – 43.6 डिग्री सेल्सियस