Begin typing your search above and press return to search.

CG होटल के पीछे लाश: होटल के पीछे खेत में मिली युवक की लाश, सिर पर चोट के निशान, बाएं हाथ का पंजा गायब....

CG News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राजूराजू अगासीमनी को मिली नई जिम्मेदारी, बनाया गया पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव
X
By NPG News

CG Hotel Ke Peeche Lash : बिलासपुर. बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक होटल के पीछे युवक की लाश मिलने से शुक्रवार को सुबह हड़कंप मच गया. विभत्स तरीके से युवक के सिर पर चोट के निशान थे. वहीं, बाएं हाथ का पंजा भी नहीं था. खेत की ओर गए लोगों ने लाश देखी तो उनके हाथ-पांव कांप गए. इसकी खबर आसपास के लोगों को मिली तो कई लोग जमा हो गए. पुलिस को भी खबर दी गई. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शराब पीने के दौरान हत्या की आशंका है.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रोड पर होटल सेंट्रल पॉइंट के पीछे एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. एक युवक का शव पीठ के बल पड़ा हुआ था. चेहरा खून से सना हुआ था और बाएं हाथ का पंजा भी गायब था. युवक ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग की लोअर पहन रखी थी. साथ ही, पैरों पर सामान्य स्लीपर थे. प्रारंभिक जांच में पुलिस का यह मानना है कि दोस्तों के बीच विवाद के बाद रॉड और चाकू से वार कर हत्या की गई है. पास में शराब की बोतल और खाली ग्लास मिले हैं. इसी के आधार पर पुलिस यह अंदेशा जता रही है कि शराब पीने के दौरान विवाद हुआ होगा, जिसके बाद युवक पर चाकू और रॉड से वार किया गया. एक पहलू यह भी है कि पूरी प्लानिंग के साथ शराब पीने के बहाने युवक को बुलाया गया होगा, फिर उसकी हत्या की गई होगी. पुलिस की कोशिश है कि युवक की पहचान हो जाए जिससे हत्या में शामिल लोगों की पहचान हो सके. पुलिस की टीमें होटल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिससे कुछ सुराग मिल सके.

Next Story