युवराज ने हरभजन के बर्थडे पर शेयर किया ये VIDEO….

Update: 2020-07-03 06:46 GMT
युवराज ने हरभजन के बर्थडे पर शेयर किया ये VIDEO….
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 3 जुलाई 2020. हरभजन सिंह के जन्मदिन पर कई क्रिकेटरों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी है। इनमें से युवराज सिंह ने भज्जी को सबसे मजेदार अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी युवराज सिंह और हरभजन सिंह की मस्ती फैन्स को काफी एंटरटेन करती है। अब एक बार फिर से भज्जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए युवी ने उनसे जमकर मस्ती की है।

युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में युवराज और हरभजन सिंह के मस्ती करते हुए वीडियो और तस्वीरें, जो काफी मजेदार हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए युवराज ने मजेदार अंदाज में ही जन्मदिन की बधाई भी दी है।

युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”यह तुम्हारा 40वां जन्मदिन है या 47वां। इस वीडियो में हमारे एक-साथ बिताए शानदार सालों की झलक हैं, जिनमें हमने सिर्फ एक-दूसरे की टांग ही नहीं, बल्कि पैंट भी खींची है। तुमने हमेशा दुनिया को साबित किया है सिंह कि तुम हमेशा किंग रहोगे। क्वारंटाइन के बाद पार्टी तो लेनी हैं 100 प्रतिशत। लव यू पाजी।

 

Similar News