पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का निधन, दमदार रहा है उनका करियर…

Update: 2020-07-02 07:27 GMT
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का निधन, दमदार रहा है उनका करियर…
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 2 जुलाई 2020 वेस्टइंडीज की टीम के महान बल्लेबाज एवर्टन वीक्स का निधन हो गया है। एवर्टन 95 साल के थे। एवर्टन वीक्स कैरेबियाई टीम की दमदार टेस्ट बैट्समैन यूनिट का हिस्सा थे, जिसमें क्लाइड वॉलकॉट और फ्रैंक वॉरेल शामिल थे। इन तीनों दिग्गजों को 3 Ws कहा जाता था, क्योंकि तीनों ही खिलाड़ियों के सरनेम में W था। एवर्टन वीक्स का निधन 1 जुलाई 2020 को हुआ है। उनके निधन से वेस्टइंडीज खेमे में शोक की लहर है।

एवर्टन वीक्स का जन्म 26 फरवरी 1925 को हुआ था, जिन्होंने देश के लिए 48 टेस्ट मैच खेले थे। 1948 से 1958 तक करीब 10 साल तक क्रिकेट खेलने वाले वीक्स उस दौर के सफल बल्लेबाजों में शामिल थे। 48 टेस्ट मैचों में उन्होंने 58.61 के औसत से 4455 रन बनाए थे। 58 से ज्यादा के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभी भी एवर्टन वीक्स का नाम 5वें नंबर पर है।

 

Similar News