क्या राजीव शुक्ला बन सकते हैं BCCI के उपाध्यक्ष…

Update: 2020-05-05 12:11 GMT

नईदिल्ली 5 मई 2020. इसी साल अप्रैल में महिम वर्मा के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ है। वर्मा को पिछले साल 23 अक्टूबर को उपाध्यक्ष बनाया गया था। जबकि सौरव गांगुली अध्यक्ष, जय शाह सचिव, जयेश जॉर्ज को सह सचिव और बृजेश पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन चुना गया था। उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव के रूप में कार्य करने के लिए महिम वर्मा ने इस्तीफा दिया।

बोर्ड के नियम के अनुसार, इस्तीफा देने के 45 दिनों के अंदर स्पेशल जनरल मीटिंग करके नए उपाध्यक्ष की नियुक्ति करनी होती है। लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा। राजीव शुक्ला उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रह चुके हैं। 2017 में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था।

कोरोना महामारी की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया की खेल प्रतियोगिताएं रद्द हो रहीं है, उन्हें टाला जा रहा है। सबसे बड़ा संकट तो इंडियन प्रीमियर लीग पर मंडरा रहा है। अनिश्चितकाल के लिए इसे टाल दिया गया है, ऐसे में राजीव शुक्ला के आने के बाद बोर्ड किसी नतीजे पर पहुंच सकता है।

 

 

Similar News