रोहित शर्मा को खेल रत्न मिलने पर युवराज सिंह ने किया ट्रोल, कहा-कैसे कोई कर सकता है…..
नईदिल्ली 22 अगस्त 2020. भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खेल रत्न पुरस्कार को शनिवार को अपने फैन्स को समर्पित करते हुए कहा कि उनके बिना यह संभव नहीं होता। रोहित को टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, महिला पहलवान विनेश फोगाट और पैरा एथलीट थांगवेलु मरियप्पन के साथ इस साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान के लिए चुना गया है। जैसे ही रोहित ने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा, वैसे ही पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनकी मजेदार अंदाज में टांग खींच दी।
भारत की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के उप कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी तक का सफर शानदार रहा है और इस तरह का खेल पुरस्कार मिलना सचमुच सम्मान की बात है और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं और यह आप सभी की वजह से मिला है। आपके समर्थन के बिना, यह संभव नहीं हो पाता।’ इस पर युवराज सिंह ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘यह शानदार है कि कैसे मुंह के दोनों तरफ एक-एक गुलाब जामुन रख भी तुम बात कर पा रहे हो।’