विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे हुए कोरोना पॉजिटिव

Update: 2021-04-06 08:25 GMT
विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे हुए कोरोना पॉजिटिव
  • whatsapp icon

मुम्बई 6 अप्रैल 2021. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के आगाज में महज तीन दिन बचे हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस टीम के स्काउट और विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई इंडियंस के मुताबिक किरण मोरे को कोई लक्षण नहीं हैं और वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं। आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ही खेला जाना है।

मुंबई इंडियंस की ओर से जारी किए गए बयान में आगे कहा गया, ‘किरण मोरे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी की गई हेल्थ गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन किया है। मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम उनकी हेल्थ को मॉनिटर करती रहेगी।’ मोरे (58 साल) इस पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के विकेटकीपिंग कंसल्टेंट भी हैं।

 

Tags:    

Similar News