इस सीरीज को लेकर वकार यूनिस ने की भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा

Update: 2020-11-25 05:36 GMT

नईदिल्ली 25 नवंबर 2020. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां टीम को तीन-तीन वनडे और टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके बाद चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है और यही वजह है कि दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों की इस पर नजर होती है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वकार यूनिस का मानना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों और डेविड वॉर्नर-स्टीव स्मिथ की वापसी के बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

वकार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत पर कड़ा प्रहार करेगा क्योंकि वे अब भी 2018 की घरेलू टेस्ट सीरीज में हार के दर्द को महसूस कर रहे होंगे। वकार ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और उसने अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है और डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से वे काफी मजबूत लग रहे हैं, लेकिन भारत के पास भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो काफी तेजी से उभरे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर अच्छी गेंदबाजी की थी।’

उन्होंने कहा, ‘भारत की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली है जिसमें पुजारा और रहाणे जैसे टेस्ट फॉर्मैट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं इसलिए मुझे अच्छे मुकाबले की उम्मीद है।’ पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी और रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के कम से कम पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने से भारत की सीरीज जीतने वाली उम्मीदों पर असर पड़ेगा। एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर जाएंगे, जबकि रोहित और ईशांत अब तक चोटों से नहीं उबर पाए हैं और दूसरे टेस्ट के बाद ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ पाएंगे।

Tags:    

Similar News