विराट कोहली ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के काम की जमकर की तारीफ…

Update: 2020-04-11 06:45 GMT

नईदिल्ली 11 अप्रैल 2020। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट और इशांत ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

विराट कोहली इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘मुझे यह जानकर खुशी है कि इस मुश्किल समय में पूरे देश की पुलिस लोगों की मदद कर रही है। मैं दिल्ली पुलिस के काम की सराहना करना चाहूंगा, जो ना केवल अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं, बल्कि रोज गरीबों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं, जो उनकी सबसे बड़ी जरूरत है। आप ऐसे ही अच्छा काम करते रहिए।’

विराट के अलावा दिल्ली पुलिस ने इशांत शर्मा का भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘यह समय है घर पर रहने का, अपनों के साथ समय बिताइए, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखिए। दिल्ली पुलिस दिन-रात अपना काम कर रही है।’ इसके अलावा इशांत शर्मा ने कहा लोग इस मुश्किल समय में अफवाहों पर ध्यान ना दें।

Tags:    

Similar News