विराट कोहली ने अपने सबसे बड़े फैन रियान पराग को दिया बल्ले पर ऑटोग्राफ,देखें तस्वीर…….
नईदिल्ली 23 अप्रैल 2021। आईपीएल 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया। उनके अलावा कोहली ने 72 रन नॉटआउट बनाए। राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग को विराट कोहली ने बैट पर ऑटोग्राफ दिया। रियान पराग विराट कोहली के बड़े फैन हैं। गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में रियान पराग ने राजस्थान के खिलाफ 25 रन बनाए।
From Riyan’s fan-boy moment to legendary catch-ups. 🙌🏼#HallaBol | #IPL2021 pic.twitter.com/yD1p6I9EGe
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2021
कल के मैच की बात करें तो संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे बैंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली और पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए नाबाद 181 रन की पार्टनरशिप हुई। आईपीएल 2021 में आरसीबी का अभी तक का सफर शानदार रहा है। उसने अपने चारों मुकाबले जीते हैं और वो प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं राजस्थान की बात करें तो उसे चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।