UP Law Student Suicide News : फेसबुक में लाइव होकर लॉ स्टूडेंट ने खाया जहर, भाजपा नेता समेत तीन लोगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

UP Law Student Suicide News : फेसबुक पर एक लाइव पोस्ट जारी की, जिसमें कहा कि उसे फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। उसके साथ कोर्ट परिसर में कई बार मारपीट की गई। पुलिस भी आरोपितों का साथ दे रही है।

Update: 2025-10-25 08:39 GMT

UP Law Student Suicide News :  लॉ के एक छात्र ने भाजपा नेता व एक समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी समेत तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया। उसने जहर फेसबुक में लाइव होकर खाया है.  गंभीर हालत में स्वजन ने छात्र को जे एन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

देहलीगेट क्षेत्र के नगला महताब निवासी अरुण सिंह एक निजी कालेज से बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक लाइव पोस्ट जारी की, जिसमें कहा कि उसे फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। उसके साथ कोर्ट परिसर में कई बार मारपीट की गई। पुलिस भी आरोपितों का साथ दे रही है। यह कहते हुए अधिवक्ता व भाजपा नेता संजू बजाज, अखिल भारतीय कोली समाज के महानगर अध्यक्ष योगेश माहौर व अमित बजाज को जिम्मेदार बताते हुए विषाक्त का सेवन कर लिया।


संजू बजाज का कहना है कि उन्हें फेसबुक के माध्यम से इसकी जानकारी हुई। खुद को मुकदमे से बचाने के लिए दबाव बनाने और राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। योगेश माहौर का कहना है कि दो दिन पूर्व अरुण सिंह ने उनके साथ थाने में मारपीट की थी। वह अपने भाई के साथ एक मामले में थाने गए थे।

वहां, अरुण सिंह व उनके साथियों ने मुकदमा न करवाने के लिए पहले दबाव बनाया। जब नहीं माने तो थाने में ही उनके साथ मारपीट कर दी थी। यह प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसी के आधार पर देहलीगेट थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अब उस मुकदमे से खुद को बचाने व उसे फर्जी ठहराने के लिए उसने यह कृत्य रचा है। अमित बजाज का कहना है कि गलत आरोप में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News