Sant Kabir Nagar News: सरकारी डॉक्टर का कारनामा, पोर्नसाइट पर बेचता था अपनी अश्लील वीडियो, खुद को बताता था ट्रांसजेंडर, पत्नी ने खोला राज
Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के एक डॉक्टर पर सरकारी आवास में पॉर्न वीडियोज बनाकर पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड करने का करना का आरोप है.
Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के एक डॉक्टर पर सरकारी आवास में पॉर्न वीडियोज बनाकर पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड करने का करना का आरोप है. डॉक्टर खुद को ट्रांसजेंडर बताकर इंटरनेट पर अपनी अश्लील वीडियो बेचते हैं. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि डॉक्टर की पत्नी ने ही लगाया है.
डॉक्टर बनाता था पोर्न वीडियो
यह पूरा मामला संत कबीर नगर जनपद का है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. वरुणेश दुबे की पत्नी शिम्पी पांडेय ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर वरुणेश की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत की है. डॉक्टर की पत्नी का आरोप है वरुणेश अपने सरकारी आवास में अपनी पॉर्न वीडियो बनाते हैं.
खुद को बताता था ट्रांसजेंडर
खलीलाबाद CHC अधीक्षक डॉ वरुणेश दुबे अपने को ट्रांसजेंडर बताकर पॉर्न साइट पर वीडियोज अपलोड करते हैं. वो छोटे कपडे पहनकर और अपने चेहरे छुपाकर अश्लील वीडियो बनाते हैं. वीडियो में वो किसी लड़के के साथ नजर आते हैं. दोनों का चेहरा ढका हुआ रहता है. पत्नी का आरोप है जब उन्हें पति के इस करतूत की जानकारी हुई तो उनसे इस बारे में पूछताछ की. लेकिन वो उल्टा उसके साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं महिला के पिता और भाई से भी मारपीट की.
विभागीय जांच के आदेश
पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गयी. पुलिस ने डा. दुबे के खिलाफ आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. डॉक्टर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही डॉक्टर के सरकारी आवास की वीडियोग्राफी कराकर उसे सील कर दिया गया है. वहीँ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच समिति को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी.