IPS Transfer News: रातोरात कई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, किसे कहां मिली तैनाती, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. योगी सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया है.

Update: 2024-12-02 04:53 GMT

IPS Transfer News

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. योगी सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया है. आईजी मेरठ आईपीएस निचिकेता झा(IPS Nichiketa Jha) को गृह सचिव बनाया गया है. 

अपर पुलिस महानिदेशक राजा श्रीवास्तव ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अमित पाठक(IPS Amit Pathak) को देवीपाटन क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है. आईपीएस संजय सिंघल के केंद्र प्रतिनियुक्त पर गए हैं. तो उनकी जगह अब स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव आईपीएस संजीव गुप्ता(IPS Sanjeev Gupta) को दी गई है. इसके साथ ही अब पुलिस महानिदेश के जीएसओ का भी अत‍िरिक्‍त कार्य देखेंगे. 

वहीँ  जेएसओ रहे आईपीएस एन रविन्द् (IPS N Ravindra) को भ्रष्टाचार निवारण संगठन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. लखनऊ में जॉइंट पुलिस कमिश्‍नर आईपीएस आकाश कुलहरि(IPS Akash Kulhari) को लोक शिकायत विभाग में भेजा गया है. 

देखें लिस्ट




 



Tags:    

Similar News