Bihar Crime : गयाजी में मानवता हुई शर्मसार... झाड़-फूंक के शक में धारदार हथियार से काट दिया जीभ और प्राइवेट पार्ट, मौत के बाद लाश पर बरसाते रहे लाठियां
Bihar Crime : गयाजी में झाड़-फूंक के शक में भीड़ ने 45 वर्षीय शख्स को क्रूरता वाली मौत दी है. यहाँ तक धारदार हथियार से जीभ और प्राइवेट पार्ट काट दिया गया।
Bihar Crime : गयाजी : बिहार के गयाजी में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घटी है. गयाजी में झाड़-फूंक के शक में भीड़ ने 45 वर्षीय शख्स को क्रूरता वाली मौत दी है. यहाँ तक धारदार हथियार से जीभ और प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। इतना ही नहीं, मौत के बाद भी भीड़ लाश पर लाठियां बरसाती रही। पुलिस ने शीघ कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार घटना गयाजी जिले के अतरी थाना के आजाद नगर की है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले गाँव के बिजली मांझी की मौत हो गई थी। लोगों को शक था कि बिजली मांझी पर प्रीत मांझी ने ही झाड़-फूंक, जादू-टोना किया है। इसके चलते बिजली मांझी की मौत हुई है। इसी शक के चलते बीते दिन प्रीत मांझी को गांव के लोगों ने बहाने से बुलाया। प्रीत मांझी अपने ससुराल अतरी थाना के बैरका गांव में लंबे समय से रह रहा था। लोगों के बुलाने पर वह आजाद नगर पहुंचा। यहां आते ही प्रीत मांझी को लोगों ने बंधक बना लिया।
प्रीत मांझी को बंधक बनाकर लोगों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, लोगों ने क्रूरता की हदें भी पार कर दी। पीटते-पीटते लोगों ने धारदार हथियार से प्रीत मांझी की जीभ और प्राइवेट पार्ट काट दिया। इससे प्रीत मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। इतना होने के बाद भी लोग नहीं रुके, उन्होंने लाश पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं।
भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को ही घेर लिया
घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना की पुलिस आजाद नगर में मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रीत मांझी के शव को मुक्त भी करा लिया था। लेकिन जैसे ही शव को गाड़ी में रखकर ले जाने लगे, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को ही घेर लिया। फिर प्रीत मांझी के शव को गाड़ी से खींच लिया। ग्रामीणों के उग्र रूख को देखते हुए पुलिस खुद के बचाव मुद्रा में आ गई। कम संख्या में पुलिसकर्मी थे और भीड़ ज्यादा थी, तो पुलिस की टीम ने तुरंत दूसरे थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।