Love अफेयर के चक्कर में मर्डर! भतीजे के प्यार में अंधी चाची! चाचा को चुन्नी से घोंटा, 12 साल की बच्ची ने खोला हत्या का राज
Bua Bhatija Love Affair: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
Bua Bhatija Love Affair: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। दोनों को लगा था कि राज कभी नहीं खुलेगा, लेकिन परिवार की 12 साल की बच्ची ने सब देख लिया और पूरी सच्चाई बयान कर दी।
गांव परतापुर निवासी ओमपाल सिंह (40) मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था। 8 सितंबर की रात वह खाना खाकर घर पर सो गया। सुबह जब उठाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को लगा कि ओमपाल को दिल का दौरा पड़ा है, इसलिए बिना पुलिस को खबर दिए सीधे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेकिन, घटना के दो दिन बाद भाई की बेटी गुमसुम रहने लगी। जब उससे कारण पूछा गया तो उसने कहा चाचा की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि हत्या से हुई है
बच्ची ने देखा पूरा मर्डर
बच्ची ने बताया कि उस रात वह भी चाचा ओमपाल के घर पर सो रही थी। तभी आधी रात को उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि चाची प्रीति ने चाचा के हाथ पकड़ रखे थे। वहीं ताऊ का बेटा अभय चुन्नी से गला घोंट रहा था। दोनों को लगा कि बच्ची सो रही है, लेकिन उसने सब देख लिया था। अगर बच्ची सच न बताती तो शायद यह मामला हमेशा राज ही बना रहता।
दो साल से चल रहा था अफेयर
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रीति और अभय के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ओमपाल इसका विरोध करता था और यही दोनों को मंजूर नहीं था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर साजिश रची और हत्या कर दी। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लिया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वारदात में इस्तेमाल चुन्नी भी बरामद कर ली गई।
गांव में इस घटना की चर्चा हर जगह हो रही है। लोग 12 साल की बच्ची की बहादुरी और समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। अगर उसने सच्चाई न बताई होती तो यह मामला हमेशा हार्ट अटैक मानकर ख़त्म हो जाता।
दूसरी ओर, चाची और भतीजे के रिश्ते को लेकर गांव में गुस्सा और नाराजगी है।