Basti Suicide News: नंगा करके पीटा, मुंह पर पेशाब... नाबालिग सुसाइड केस मामले में SHO सस्पेंड, SP ने दिए जांच के आदेश
Basti Suicide News:
Basti Suicide News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 17 साल के एक दलित लड़के के साथ बर्बरता की गई. आरोपियों ने उसे बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया, उसे निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई की गई और उस पर पेशाब भी किया गया. जिसके बाद पीड़ित ने लड़के ने फांसी लगाकर जान देदी. मामले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है. एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है मामला
दरअसल, मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव का है. कोइलपुरा गांव के रहने वाले 17 वर्षीय दलित लड़के ने सोमवार को फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है उसे प्रताड़ित किया गया है. पूरा मामला 20 - 21 दिसंबर की रात का है. मृतक नाबालिग संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था. वह यहां अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था. रात को मृतक किशोर को गांव के ही विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया. जब मृतक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पहले कुछ लोग मौजूद थे.
उन लोगों ने मृतक को नंगा करके बेरहमी से पीटा. उसके बाद चारो लोगों ने उसके मुंह में पेशाब कर दिया. इस दौरान उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया. उसके बाद वो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. नाबालिग किशोर ने आरोपियों से वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई. इसके बदले आरोपियों ने उससे थूक चटवाया.
शव लेकर SP ऑफ़िस पहुंचे परिजन
नाबालिग जब घर लौटा तो अपने साथ हुई इस पूरी वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी. नाबालिग के परिजनों का आरोप है उन्होंने इसकी शिकायत कप्तानगंज थाने में की थी. लेकिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस ने घुसखोरी की है. वहीँ कार्रवाई नहीं होने से दबंगों के हौसले और बढ़ गए जिसके बाद वो नाबालिग को और प्रताड़ित करने लगे. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने घटना के अगले दिन ही 23 दिसंबर सोमवार को फांसी लगाएसपी ने कर जान देदी.
इससे आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर सीधे SP ऑफ़िस पहुंचे और वहां धरना दिया. जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. घंटों के प्रदर्शन के बाद परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है, साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी ने एसएचओ को किया निलंबित
वहीँ अब मामले में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की है. कप्तानगंज थाना के एसएचओ दीपक दुबे को निलंबित कर दिया है. एसएचओ पर मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप है. साथ ही एसपी ने जाँच के आदेश दिए है, इसके अलावा चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.