U19WC: भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को लगातार चौथी बार हराया; 7वीं बार फाइनल में पहुंचा

Update: 2020-02-04 16:24 GMT

नईदिल्ली 4 फरवरी 2020। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10 विकेट से धूल चटा दी है. इसी के साथ ही भारत ने पाकिस्तानी चुनौती को धवस्त करते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.

दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 172 रन बनाए। भारत ने 35.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 176 रन बना लिए। वह पहली बार साल 2000 में फाइनल में पहुंचा था। तब चैम्पियन बना था। इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना था।

पाकिस्तान के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की अंडर-19 टीम ने जायसवाल (नाबाद 105) और सक्सेना (नाबाद 59) के बीच पहले विकेट की 176 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 14.4 ओवर शेष रहते बिना विकेट खोए 176 रन बनाकर जीत दर्ज की।

3 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे जबकि सक्सेना की 99 गेंद की पारी में छह चौके शामिल रहे। भारत इसके साथ ही पहली टीम बन गया, जिसने अंडर-19 विश्व कप का नॉकआउट मैच 10 विकेट से जीता।

यशस्वी जायसवाल इस पारी के दौरान टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर भी बने। वह अब तक पांच मैचों में 312 रन बना चुके हैं। इससे पहले सुशांत मिश्रा (28 रन देकर तीन विकेट), कार्तिक त्यागी (32 रन पर दो विकेट) और रवि बिश्नोई (46 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवाए।

Tags:    

Similar News