GT vs RCB: IPL 2024: बेंगलुरु ने गुजरात को उसी के घर में 9 विकेट से दी मात, RCB के इस बल्लेबाज़ ने ठोका तूफानी शतक
GT vs RCB: IPL 2024: विल जैक्स ने अपना IPL शतक मात्र 41 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर एक तूफानी पारी खेली और नाबाद 41 गेंदों में 100 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 4 ओवर पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया कोहली ने शानदार 70 रनों की नाबाद पारी खेली।
GT vs RCB: IPL 2024: Ahmedabad: IPL 2024 का 45वां रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए हैं।
RCB के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 32 गेंदों में इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया है विल जैक्स किंग कोहली और विल जैक्स के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। विल जैक्स ने अपना अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया।
विराट कोहली और विल जैक्स की मैच विन्निंग पार्टनरशिप
विल जैक्स ने अपना पहला IPL शतक मात्र 41 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर एक तूफानी पारी खेली और नाबाद 41 गेंदों में 100 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 4 ओवर पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। कोहली ने शानदार 70 रनों की नाबाद पारी खेली।
गुजरात टाइटंस ने दिया लक्ष्य:
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 200 रनों का स्कोर तैयार किया। इस आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस का यह सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने विस्फोटक प्रदर्शन किया और अर्धशतक लगाए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋद्धिमान साहा सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्वप्निल सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया। वहीं, कप्तान गिल 16 रन बना सके। इस मैच में वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट किया। तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई जिसे सिराज ने तोड़ा। तेज गेंदबाज ने शाहरुख को 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। वह 30 गेंदों में 193 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के निकले। उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। आईपीएल का पहला पचासा उन्होंने 24 गेंदों में लगाया।
सुदर्शन का प्रदर्शन:
साई सुदर्शन ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का छठा पचासा लगाया है। उन्होंने इसके लिए 34 गेंदों का सहारा लिया। सुदर्शन ने मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। सुदर्शन ने 49 गेंदों में 84 रनों की दमदार पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल 2024 में 400 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और चार छक्के निकले। वहीं, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे डेविड मिलर ने 19 गेंदों का सामना किया और 26 रन बनाने में कामयाब हुए। आरसीबी की तरफ से स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Gujarat Titans Playing XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
Royal Challengers Bengaluru Playing XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।