T20 World Cup 2024: ICC ने युवराज सिंह को बनाया टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर, जानिए युवराज के ख़ास रेकॉर्ड

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहली बार USA और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है।

Update: 2024-04-26 16:36 GMT

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहली बार USA और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2017 में खेला था। वह साल 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे थे। ऐसे में आइए उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज

टी-20 विश्व कप पहली बार साल 2007 में खेला गया था। उस विश्व कप में इस खिलाड़ी ने लगातार 6 छक्के जड़ दिए थे। 19 सितंबर, 2007 को युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने थे। वह दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक वाले भारतीय

जिस दिन युवराज ने ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे, उसी मैच में उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। युवराज ने 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। नेपाल क्रिकेट टीम के दीपेंद्र सिंह एरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने महज 9 गेंदों में पचासा पूरा किया था।

युवराज के कुछ और अहम रिकॉर्ड्स

जब युवराज वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहे, तब भारतीय टीम कभी कोई मुकाबला नहीं हारी है। टीम को 36 मैचों में जीत मिली है। वह 3 ICC टूर्नामेंट नॉकआउट मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह वनडे विश्व कप के एक मैच में 50 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय हैं।

युवराज का अंतरराष्ट्रीय करियर

वनडे क्रिकेट में युवरान ने भारत की ओर से 304 मैच खेले हैं। इस दौरान 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं।

गेंदबाजी में उन्होंने 111 विकेट झटके हैं।

58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पंजाब के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1,177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट में 1,900 रन अपने नाम किए हैं।

Tags:    

Similar News