नईदिल्ली 27 जून 2020। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो शेयर की है। एक का नाम क्लोए है और दूसरे का वैलेंटाइन। शिखर इन दिनों गुड़गांव में हैं, वो अपनी पत्नी आयशा और बेटे जोरावर के साथ यहां हैं। वहीं उनकी दो बेटियां ऑस्ट्रेलिया में। धवन ने अभी प्रैक्टिस नहीं शुरू की है, हालांकि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर ही अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखा है।
शिखर धवन ने इन दोनों डॉग्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इन दो क्यूटीज को अडॉप्ट किया है। क्लोए और वैलेंटाइन हमारे दो नए फैमिली मेंबर्स।’ लॉकडाउन के दौरान धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने जोरावर और आयशा के साथ काफी पोस्ट शेयर की हैं। कोविड-19 महामारी के चलते मार्च के बाद से क्रिकेट पर रोक लगी हुई है। धवन ने देसी डॉग्स को अडॉप्ट किया है।