Trending Party Wear Sarees: रिसेप्शन हो या न्यू ईयर सेलिब्रेशन, इन ट्रेंडिंग साड़ियों में आप लूट लेंगी लाइमलाइट, वाॅर्डरोब में दीजिए जगह

Trending Party Wear Sarees: पार्टी वियर साड़ियों में जहां बनारसी और कांजीवरम जैसी साड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा हैं वहीं बदलते वक्त के साथ सिक्विन नेट साड़ियां, शियर साड़ियां, ग्लास टिश्यू साड़ियां भी हाथों-हाथ ली गई। वहीं प्री ड्रैप्ड और रफल साड़ियों को यंग गर्ल्स ने खूब शौक से आज़माया। तो अगर आप भी किसी रिसेप्शन या पार्टी में सबका ध्यान खींचना चाहती हैं...

Update: 2025-12-26 09:27 GMT

Trending Party Wear Sarees: साड़ी का फैशन कभी नहीं जाता। 2026 में भी साड़ियां ट्रैंड को कंट्रोल करने जा रही हैं। नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे तक खूबसूरत साड़ियों में अपने आपको ब्यूटीफुली प्रेज़ेंट करती रही हैं। पार्टी वियर साड़ियों में जहां बनारसी और कांजीवरम जैसी साड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा हैं वहीं बदलते वक्त के साथ सिक्विन नेट साड़ियां, शियर साड़ियां, ग्लास टिश्यू साड़ियां भी हाथों-हाथ ली गई। वहीं प्री ड्रैप्ड और रफल साड़ियों को यंग गर्ल्स ने खूब शौक से आज़माया। तो अगर आप भी किसी रिसेप्शन या पार्टी में सबका ध्यान खींचना चाहती हैं तो इन ट्रेंड्स को जान लें।

सिल्क साड़ियां

बनारसी, कांजीवरम, प्योर सिल्क साड़ियां टाइमलैस हैं। ये आउटडेटेड नहीं होतीं। लेडीज़ बहुत शौक से पार्टीज़ में इन्हें पहनती हैं। ये साड़ियां राॅयल और एलीगेंट लुक देती हैं।

शियर साड़ियां

शियर साड़ियां ज़बरदस्त ट्रेंड में है। ये आपको गाॅर्जियस और फेशनेबल लुक देती हैं। इनमें आप अपना मनपसंद फेब्रिक चुन सकती हैं। शिफाॅन या नेट चूज़ करेंगी तो ये बहुत खूबसूरती से ड्रैप होंगी।

सीक्विन साड़ी

सीक्विन साड़ियां नाइट ईवेंट या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट हैं। सीक्विन साड़ी नेट, जाॅर्जेट किसी भी फेब्रिक में हो, आपको जादुई चमक देगी।

मेटैलिक साड़ी

मेटैलिक धागे से बनी ये साड़ियां आपको माॅर्डन और ट्रैंडी लुक देती हैं। इनमें आप एक दीवा की तरह नजर आएंगी।

ग्लास टिश्यू ऑर्गेंजा साड़ियां

ग्लास टिश्यू ऑर्गेंजा साड़ियां भी लेडीज़ को बहुत भा रही हैं जिनमें बाॅर्डर पर खूबसूरत हैंड एंम्ब्राॅयडरी हो। इन साड़ियों का बाॅडी पर फाॅल बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। लाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ियां इस साल किटी पार्टीज में खूब पहनी गईं।

रफल्स साड़ियां

फेब्रिक से अलग चलकर अगर पैटर्न की बात करें तो रफल्स साड़ियों ने यंग गर्ल्स को खूब अट्रैक्ट किया और उन्होंने वेडिंग्स, काॅलेज ईवेंट से लेकर नाइट पार्टीज़ तक में रफल्स साड़ियां को खूब पहना। रफल्स साड़ियों के कोनों पर फ्रिल लगी होती है जो ट्रेडीशनल साड़ी को एक नया और स्टाइलिश रूप दे रही है। इनमें चटख रंगों को खासकर खूब पसंद किया जा रहा है। यंग गर्ल्स इन्हें स्लीक, फ्लोरल, टाॅप स्टाइल ब्लाउज़ के साथ पहन रही हैं।

प्री ड्रैप्ड साड़ियां

अलग-अलग फेब्रिक की प्री ड्रैप्ड साड़ियों ने उन सभी लेडीज़ को खूब अट्रैक्ट किया जिनको साड़ी ड्रैप करने में दिक्कत आती है। किसी भी पार्टी के लिए इन्हें चुटकियों में पहना जा सकता है। ये भी आपके वॉर्डरोब में होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News