RCB के डिविलियर्स का यह छक्का इस बच्चे के लिए जीवन भर का तोहफा बन गया…

Update: 2020-10-13 07:51 GMT
RCB के डिविलियर्स का यह छक्का इस बच्चे के लिए जीवन भर का तोहफा बन गया…
  • whatsapp icon

नई दिल्ली 13 अक्टूबर 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच के बाद हर ओर एक ही बल्लेबाज की चर्चा है. जी हां, सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेटप्रेमियों के बीच सिर्फ एबीडि विलियर्स (ABde Villiers) ही छाए हुए हैं. और आखिर छाएं भी क्यों, ऐसी शानदार पारी खेली, जो फैंस के दिमाग से आासानी से नहीं जाएगी. सिर्फ 33 गेंदो पर नाबाद 73 रन की पारी. और इस पारी का आकर्षण रहे एबी के छक्के. ऐसे छक्के जिन्हें फैंस जब-जब देखेंगे, तो रोमांचित हो जाएंगे. एबी ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मानों छक्कों की बारिश कर दी. एबी ने अपनी पारी में 5 चौके और छह छक्के लगाए.

इन छक्कों की खास बात भी यह रही कि एबी ने दो गगनचुंबी ऐसे लगाए, जो स्टेडियम से बाहर चले गए. एक छक्का को बाहर सड़क पर जा रही कार से जा टकराया, तो एक छक्का एक बच्चे के लिए जीवन भर का तोहफा बन गया. एबीडि विलियर्स का यह छक्का बाहर गया, तो यह गेंद एक बच्चे के हाथ लग गयी. और अब इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह हाथ में गेंद लिए दिखाई पड़ रहा है.

Tags:    

Similar News