इस पूर्व खिलाड़ी को किया गया BCCI की कमेंट्री पैनल से बाहर, ये रही वजह…

Update: 2020-03-14 07:36 GMT
इस पूर्व खिलाड़ी को किया गया BCCI की कमेंट्री पैनल से बाहर, ये रही वजह…
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 14 मार्च 2020। मांजरेकर पिछले कुछ साल से बीसीसीआई की कमेंटरी पैनल के नियमित सदस्य रहे हैं। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी आईपीएल में भी भागीदारी संभव नहीं होगी जो कि कोरोना वायरस की वजह से 29 मार्च की जगह अब 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

‘मुंबई मिरर’ के मुताबिक इसकी ही वजह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए धर्मशाला की यात्रा नहीं की। यह मैच एक गेंद भी फेंके बिना बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। इस मैच में उनके साथी कमेंटेटर सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन मौजूद थे।

बता दें कि कमेंटेटर ने आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उस वक्त कमेंटेटर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। मगर इसके बाद भी पूर्व खिलाड़ी ने इसे जारी रखा और कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डेन्स में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में साथी मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले पर क्रिकेट न खेले होने को लेकर टिप्पणी की थी।

Tags:    

Similar News