शिक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी निकला प्लम्बर, टीचर के घर में ही करता था काम…. 15 लाख की डिमांड की थी

Update: 2020-05-28 16:44 GMT

रायपुर 28 मई 2020। शिक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी प्लम्बर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित शिक्षक को धमकी भरा पत्र भेजकर 15 लाख की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर शिक्षक और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में शिक्षक ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने आज दोपहर आरोपी को मुजगहन से गिरफ्तार किया है।

घटना 13 मई की है। आरोपी का नाम चतुरदास माणिकपुरी है जो मुजगहन के दतरेंगा गांव का रहने वाला है। आरोपी मुजगहन स्थित शिक्षक राज गोपाल राव के निर्माणाधीन मकान पर प्लम्बर का काम कर रहा था। इस दौरान उसे पता चला कि शिक्षक के पास काफी मात्रा में नगदी है और इसी लालच में आरोपी ने शिक्षक को धमकी देने और पैसे ऐठने के लिए ये पूरी प्लानिंग तैयार की।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पकड़े जाने के डर से वो दूसरों के मोबाइल से पीड़ित को काल कर धमकी देकर रूपयों की मांग किया करता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक एक्टिवा वाहन, हेलमेट एवं मोबाइल फोन जब्त किया है।

शिक्षक को धमकी: राजधानी में शिक्षक को मिला धमकी भरा पत्र… लिखा- ”15 लाख दो नहीं तो पूरे परिवार को कर दूंगा ख़त्म”…

Full View

Tags:    

Similar News