पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने कहा- ‘जय श्री राम’.. ‘भगवान राम हमारे आदर्श’

Update: 2020-08-08 15:35 GMT

नईदिल्ली 8 अगस्त 2020. पकिस्तान ने जहां अयोध्या में बाबरी मस्जिद स्थल पर बुधवार को हुए राम मंदिर भूमि पूजन की आलोचना की. वहीं पडोसी मुल्क में भी जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है. दरअसल पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- ‘भगवान राम हमारे आदर्श हैं और ये दुनियाभर हिंदुओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

दानिश ने ये बात अयोध्या में हुए भूमि पूजन को लेकर कही है. उन्होंने आगे लिखा, ‘भगवान राम की सुंदरता उनके चरित्र में है, न कि उनके नाम में, और वो बुराई के खिलाफ अच्छाई के जीत के प्रतीक हैं. आज दुनियाभर में खुशी की लहर है, ये बड़ी संतुष्टि का क्षण है

दानिश के इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. पाकिस्तान में रहकर इस ट्वीट को लिखने पर फैन उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं. इस पर दानिश ने जवाब देते हुए कहा है कि हम सुरक्षित हैं, किसी को हमारे धार्मिक विश्वास से किसी को कोई दिक्कत….प्रभु राम हमें एकता और भाईचारा का संदेश देते हैं.

 

Tags:    

Similar News