ऑनलाइन गेमिंग' के प्रभाव को लेकर सरकार चिंतित, जल्द लागू किये जायेंगे नये नियम

Update: 2022-12-19 06:37 GMT

 NPG DESK                 

आज का दौर पूरी तरह से डिजिटल हो चूका है। बात शॉपिंग की हो या गेम्स की, आज कल लोग अपना ज्यादातर समय ऑनलाइन शॉपिंग करना ही पसंद कर रहे हैं खास कर बात करें तो ऑनलाइन गेम्स की तो कई सालों में इसका बहुत तेजी से बढ़ा है। अब बच्चे न तो पार्क जाना पसंद करते है और न ही पार्क जा कर खेलना पसंद करते है, क्युकी अब हर चीज अब आज कल स्मार्ट फ़ोन के जरिये खेलना पसंद करते है जिससे अब इसका असर अब हर बच्चो में बुरी तरह से हो रहा है.इसकी वजह से बच्चो में मेंटली और हेल्थ में भी बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा है,और इसी प्रभाव को देखते हुए सरकार ने भारत में नए नियम लागू करने वाले हैं। 

केंद्र मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समाज में फ़ैल रहे गेम्स की बढ़ती चिंता को लेकर औद्योगिकी मंत्री के साथ बैठक किये। जिससे समाज में इस चिंता को लेकर सर्कार जल्द से कुछ नियम निकालने वाले है खासकर यह चिंता सबसे ज्यादा हो रही है, की हर बच्चे इस गेम के आदि बन गए है। इससे लोग ऐसे अजीब से वयवहार करते है, उनको गेम के सिवाय कुछ और चीज पर ध्यान  ही नहीं रहता बस घर बैठे स्मार्टफ़ोन, मोबाइल, या लेपटॉप के जरिये ऑनलाइन गेम्स खेलने के कारण घर से बहार निकलना पसंद नहीं करते है,जिससे सरकार की चिंता और अधिक बढ़ गई है।   

जल्द लागू होंगे नियम 

अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन गेमिंग के प्रति चिंता जताते हुए बताया की इस समस्या को लेकर हमने सभी हितधारकों के साथ बैठक की है और हम जल्द ही इससे जुड़े एक सही और जरुरी कानून भी लेकर आने आ रहा है. इसमें एक कानून या फिर विनियमन भी शामिल हो सकता है. आगे बताते ही उन्होंने यह भी कहा की केंद्र जल्द डाटा विधेयक और डिजिटल इंडिया विधेयक लेकर आ रहा है. इस डेटा बिल को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है .उनका मानना यह है की डेटा बिल दुनिया के लिए आदर्श भी बन जायेगा . 

Tags:    

Similar News