IPL 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की पेशकश, BCCI को दिया यह ऑफर

Update: 2021-05-07 09:28 GMT
IPL 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की पेशकश, BCCI को दिया यह ऑफर
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 7 मई 2021। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबले कब होंगे और किस जगह पर खेले जाएंगे। इंग्लैंड की चार काउंटी टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैच की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर करते हुए ईसीबी को लेटर लिखा था। वहीं, अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को अपने देश में इस टी-20 लीग के मुकाबले करवाने का ऑफर दिया है। श्रीलंका ने कहा है कि वह सितंबर में आईपीएल की मेजबानी करने को तैयार है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मैनेजिंग कमिटी के चीफ अर्जुना डी सिल्वा ने ‘डेक्कन क्रोनिकल’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘हां, हम आईपीएल के मैचों को करवाने के लिए सितंबर के महीने में विंडो दे सकते हैं। हमने सुना है कि यूएई उनका एक ऑप्शन है, लेकिन श्रीलंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम श्रीलंका प्रीमियर लीग को जुलाई और अगस्त में होस्ट करने की सोच रहे हैं।

बीसीसीआई हालांकि आईपीएल के बचे हुए मैचों को लेकर जल्द कोई फैसला लेने के मूड़ में नहीं दिख रही है। कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा था। इस सीजन 29 मैच खेले गए थे, जबकि लगभग इतने ही मुकाबले अभी और खेले जाने हैं। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया था कि अगर आईपीएल को किसी कारण से कैंसल करना पड़ता है, तो इससे बोर्ड को लगभग 2500 करोड़ का नुकसान होगा।

Tags:    

Similar News