Yuzvendra Chahal and Dhanashree Divorce: क्रिकेटर चहल और धनश्री के तलाक पर लग गई मुहर, हमेशा-हमेशा के लिए हुए अलग
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Divorce: क्रिकेटर चहल और धनश्री के तलाक पर लग गई मुहर, हमेशा-हमेशा के लिए हुए अलग

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Divorce
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Divorce: नईदिल्ली। आखिरकार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से 20 मार्च को कानूनन अलग हो ही गए. बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी. पिछले कुछ समय से दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें आईं, लेकिन अब चहल के वकील ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है कि धनश्री के साथ युजवेंद्र चहल का शादी का रिश्ता खत्म हो चुका है. भारतीय क्रिकेटर चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को 20 मार्च को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट ने तलाक दे दिया. दोनों अपनी तलाक याचिका की सुनवाई के लिए दोपहर को बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे थे, जहां कोर्ट ने दोनों के तलाक लेने के फैसले पर मुहर लगाई.
तमाम मीडिया खबर के अनुसार, चहल और धनश्री मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए, जिन्हें दोपहर में तलाक को मंजूरी दे दी. चहल सबसे पहले फैमिली कोर्ट पहुंचे, जबकि धनश्री एक घंटे बाद पहुंचीं. चहल के वकील ने कहा, 'तलाक मंजूर हो गया है. शादी टूट गई है.' इस मामले में अनिवार्य 6 महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड माफ कर दिया गया. 2020 में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंधने के बाद 5 फरवरी, 2025 को दोनों ने तलाक अर्जी दाखिल दी और जून 2022 से अलग रह रहे थे. युजवेंद्र चहल ने तलाक समझौते की शर्तों का पालन किया, जिसके तहत उन्हें धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का भुगतान करना था. उन्होंने शुरुआत में 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया, बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि दूसरी किस्त तलाक का हुक्मनामा दिए जाने के बाद ही दी जाएगी चहल और धनश्री ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जॉइंट प्लस फाइल की थी, जिसमें अनिवार्य कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट की मांग की गई.
बता दें कि, 2020 में युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया रील्स पर धनश्री वर्मा को नोटिस किया और उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया. यहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और फिर एक दिन दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा करके सभी को शॉक दिया. दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी.