Virat Kohli New Record: विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, इस मामले में क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
Virat Kohli New Record: क्रिकेट का किंग माने जाने वाल विराट कोहली ने वनडे मैच के दौरान क्रिकेट के जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, विराट कोहली ने रांची में हो रहे वनडे मैच के दौरान विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 83वां शतक जड़ा...
Virat Kohli New Record: क्रिकेट का किंग माने जाने वाल विराट कोहली ने वनडे मैच के दौरान क्रिकेट के जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, विराट कोहली ने रांची में हो रहे वनडे मैच के दौरान विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 83वां शतक जड़ा..
दरअसल रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ आफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया, इस दौरान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 83वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है,एक बार फिर किंग कोहली ने शतक लगाया और वनडे क्रिकेट में ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया.
तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि कोहली ने 102 गेंदों में शतक पूरा किया और उनके बल्ले से चौकों-छक्कों की शानदार झड़ी देखने को मिली. यह शतक उनकी वनडे करियर का 52वां शतक है, जिसके साथ वह वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने वन डे मैच में 49 शतक लगाए थे.
वनडे फॉर्मेट का 7000वां शतक
आपको बता दें कि एक और दिलचस्प पहलू यह है कि कोहली ने वनडे फॉर्मेट में लगने वाले 7000वें शतक को अपने नाम किया. कोहली की इस पारी के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस लगातार कोहली… कोहली… के नारे लगा रहे हैं.
विराट के इस नए रिकॉर्ड ने यह फिर साबित कर दिया है कि भले ही वह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका दबदबा आज भी वैसा ही है.