T20 World Cup Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का गजब कारनामा, ऐसे कमला करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, जानिए...

T20 World Cup Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का गजब कारनामा, ऐसे कमला करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, जानिए...

Update: 2024-06-24 14:29 GMT

Virat Kohli

T20 World Cup Virat Kohli: नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक उम्मीद के मुताबिक बैटिंग नहीं कर पाए हैं. कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश के सामने है. विराट इस मैच में बेशक 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. कोहली ने आज उस मुकाम को हासिल किया जिसे वर्ल्ड कप टी20 और वनडे दोनों में मिलाकर में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था.

दरअसल, एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में जारी भारत बनाम बांग्लादेश मैच में विराट कोहली 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तंजीम हसन शाकिब ने क्लीन बोल्ड किया. विराट ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. विराट कोहली वर्ल्ड कप में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 1795 रन बनाए हैं जबकि टी20 वर्ल्ड कप में विराट के नाम 1207 रन हो गए हैं. वह वनडे और टी20 विश्व कप दोनों में मिलाकर कुल 3002 रन बना चुके हैं. 35 वर्षीय कोहली ने वनडे विश्व कप में 37 मैच खेले हैं वहीं टी20 वर्ल्ड कप में वह 32वां मुकाबला खेल रहे हैं.

बता दें कि, इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. रोहित 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि विराट दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाकर चलते बने. ऋषभ पंत 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 108 रन पर 4 विकेट गंवा दिए.

ये भी बात कि भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के और नजदीक पहुंच सकती है. टीम इंडिया ने सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से पराजित किया था. बांग्लादेश को पहले मैच में हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को सुपर 8 में डकवर्थ लुइस नियम से हराया. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच जाएगी.

Full View

Tags:    

Similar News