Smriti Mandhana ODI Match: कौन है ये बैक टू बैक सेंचुरी लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर, जिसने तोड़ी टीम इंडिया के युवक खिलाड़ियों के रिकॉर्ड...

Smriti Mandhana ODI Match: कौन है ये बैक टू बैक सेंचुरी लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर, जिसने तोड़ी टीम इंडिया के युवक खिलाड़ियों के रिकॉर्ड...

Update: 2024-06-19 14:21 GMT

Smriti Mandhana ODI Match: मुंबई। भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। टीम इंडिया पहला वनडे मैच जीत चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने बैक टू बैक सेंचुरी ठोककर धमाल मचा दिया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया। मंधाना ने 103 गेंदों में 100 रन पूरे कर किए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। वह शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी। वह वनडे क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बनी हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय महिला प्लेयर वनडे क्रिकेट में लगातार दो शतक नहीं लगा पाई थी। स्मृति मंधाना के वनडे करियर का ये कुल 7वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने मिताली राज की बराबरी कर ली है। मिताली ने भी वनडे में 7 शतक लगाए हुए हैं। अब मंधाना दिग्गज मिताली राज के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली प्लेयर बन गईं हैं। मंधाना ने भारत के लिए 84 पारियां खेलकर ही 7 शतक लगा दिए हैं। जबकि मिताली ने 211 पारियां खेलकर 7 सेंचुरी जड़ी थीं।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला प्लेयर्स:

  • स्मृति मंधाना- 7 शतक
  • मिताली राज- 7 शतक
  • हरमनप्रीत कौर- 5 शतक
  • पूनम राउत- 3 शतक

वनडे क्रिकेट में खेली सर्वश्रेष्ठ पारी

स्मति मंधाना ने दूसरे वनडे मैच में 120 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। इससे पहले वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन था, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में लगाया था। 

Full View

Tags:    

Similar News