Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर की शादी में आया दरार, दोनों का हो गया तलाक!...जानिए पूरा मामला...

Update: 2023-08-04 16:20 GMT
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर की शादी में आया दरार, दोनों का हो गया तलाक!...जानिए पूरा मामला...
  • whatsapp icon

Sania Mirza - Shoaib Malik Divorce : नईदिल्ली। भारतीय की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक के अलग होने की खबरें सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि, कुछ दिनों पहले दोनों ने इस बात को खारिज कर दिया था और कहा था कि दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं। अब दोनों तलाक की अटकलें फिर तेज हो गई हैं। सानिया और शोएब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा है।


सामने आए दावों के मुताबिक, शोएब मलिक के इंस्टाग्राम बायो में पहले सानिया मिर्जा का पति लिखा था लेकिन अब उन्होंने ये हटा दिया है। पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर के इंस्टा बायो में लिखा था, “सुपरवुमेन सानिया मिर्जा का पति.” लेकिन अब मलिक द्वारा बायो में बदलाव कर दिया गया है। उन्होंने अब अपने बायो से हटा दिया है कि वो सानिया मिर्जा के पति हैं। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है। लेकिन इस बात को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। शोएब और सानिया के ओर से भी इस बात को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पहले आई खबरों में कहा जा रहा था कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को धोखा दिया है. मलिक का पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ अफेयर चल रहा है। शोएब और आयशा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वायरल तस्वीरों के बारे में एक्ट्रेस आयशा ने कहा था कि ये एक विज्ञापन के लिए तस्वीरें थीं।

बता दें कि सानिया और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी। कहा जाता है कि शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को करीब 5 महीनों तक डेट किया था। शादी के लंबे वक़्त बाद 30 अक्टूबर, 2018 को शोएब और सानिया बेटे इजहान के माता-पिता बने। गौरतलब है कि शोएब मलिक से शादी से पहले सानिया मिर्जा की उनके बचपन के दोस्त सोहराब से सगाई टूट चुकी थी।

Full View

Tags:    

Similar News